दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
देहरादून रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईआईटी डीन फाल्गुनी पटनायक एवं रजिस्ट्रार तथा दीपांशु व सतीश कुमार तथा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े एवं लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है इसलिए शिक्षित होकर ही दुनिया में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। 
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें राजस्थानी,गढ़वाली,पंजाबी नृत्यों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । नंदा देवी राजजात यात्रा कार्यक्रम ने सभी को रोमांचित कर दिया अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि व अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा छात्रों को अनुशासन और परिश्रम से आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की सफलता में समस्त स्टाफ कर्मचारी गण का सहयोग रहा ।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies