दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नदी किनारे चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 11 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से 28,190 रुपये की नगदी, ताश की गड्डियाँ और जुआ खेलने का अन्य सामान बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमृत लॉ कॉलेज के पास नदी किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची।
पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, घेराबंदी कर सभी 11 जुआरियों को दबोच लिया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस को जुआ खेलने में उपयोग की जा रही 28,190 रुपये की नकदी, ताश की गड्डियाँ, तथा अन्य सामग्री मिली, जिसे तत्काल कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार जुआरियों में—मुस्तफा निवासी चाँदपुर बिजनौर और रफी, जहँगीर, मोहम्मद फिरोज, अहसान अरकान, फरमान, जाबिर, जमाल, सोयब, तथा अजय निवासीगण संभल शामिल हैं।इन सभी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, सोनू चौधरी, रविन्द्र बालियान, जितेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, नीरज राणा शामिल रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies