दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के क़ब्ज़े से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी शेयर मार्केट में पैसा डूबने के घाटे को पूरा करने के कारण घटनाओं को अंजाम देता था। शक न हो इसलिए सोने के आभूषणों पर गोल्ड लोन लेता था । 
बीती 17 नवंबर को वादिनी द्वारा कोतवाली रूड़की पर तहरीर दी गई कि उनके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया।घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीमों को रवाना किया गया।पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण व मुखबिरों को सक्रिय करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की गई।18 नवंबर को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की को हिरासत में लिया गया
। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले 3–4 वर्षों से शेयर मार्केट में निवेश किया था, परंतु भारी नुकसान होने के कारण कर्ज़ में डूब गया। आर्थिक तंगी के चलते उसने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद किए गए। आरोपी एक पढ़ा लिखा व अभी अविवाहित है जो लगातार इधर-उधर घूमकर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता था।आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रूड़की मनीष उपाध्याय,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला,उप निरीक्षक सूरत शर्मा, अपर उप निरीक्षक अशाड़ सिंह पंवार,हैड कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल राजेश देवरानी और रंगमोहन शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies