
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की द्वारा रोट्रेक्ट क्लब वेव्स के सहयोग से सालियर गांव में नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क मेडिकल एंड स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्राइट स्माइल डेंटल क्लीनिक के दंत विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. आशीष अरोड़ा, धवन नेत्र हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ऐश्वर्य धवन, आरोग्यम हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ. निवेदिता, सक्षम हॉस्पिटल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल सिंह द्वारा सालियर गांव के लोगों व छात्र छात्राओं की निःशुल्क जांच की गईं। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप के अपोलो डायग्रास्टिक्स द्वारा ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बीपी, शुगर की भी निःशुल्क जांच की गई। जिससे लोगों व छात्र छात्राओं द्वारा अपनी जांच कराई गई।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट प्राचार्या डॉ शम्मी चड्ढा, कार्यक्रम संयोजक व रोट्रेक्ट क्लब चेयरमेन विजय अरोड़ा, दीपक सैनी, चित्रा गुप्ता, मोहम्मद काशिफ, सुनीता रानी, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आरोग्यम हॉस्पिटल के अनुराग सक्सेना, अपोलो हॉस्पिटल के डायग्रास्टिक्स चेतन तायल, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष विपुल मदान , सदस्य तुषार दुआ , अमन अरोड़ा , जगन दुआ , चिराग वाधवा , शुभम अग्रवाल , रोटेरियन गौरव शर्मा, इंस्टीट्यूट समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies