
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय में एंटी ड्रग सेल द्वारा कुलपति प्रो. डॉ नरेंद्र शर्मा की अनुमति से आयोजित कार्यकर्मो में एनसीसी और एनएसएस इकाई के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति रैली, शपथ ग्रहण और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।

उच्च शिक्षा निदेशक देहरादून के निर्देशानुसार मदरहुड विश्वविद्यालय के अंतर्गत 'नशा मुक्त भारत अभियान' की पांचवी वर्षगांठ बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में नशा मुक्त भारत हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम नशा मुक्ती, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और व्यापक नशा मुक्त भारत रैली का आयोजन किया गया।

मदरहुड विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई और साथ ही नशे के दुष्परिणामों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और उनसे एक स्वस्थ एवं नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के अध्यक्ष प्रो. डॉ संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आज हमने केवल एक शपथ नहीं ली है बल्कि राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है। युवा शक्ति ही देश की असली ताकत है, और हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह शक्ति नशे की बुराई से मुक्त रहे। मदरहुड विश्वविद्यालय इस कार्य में हमेशा अग्रणी रहेगा।
डॉ. मुकेश शर्मा, संजय कुमार ने निबंध प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की एनसीसी और एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों से सक्रिय रूप में भाग दिलाया। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा की छात्रों ने नशा मुक्ति रैली निकालकर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया है। एंटी ड्रग सेल के सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान एक जनांदोलन है। क्विज, निबंध और रैली जैसे आयोजन विद्यार्थियों को जागरूक करने का तरीका हैं। हमारा लक्ष्य केवल शपथ दिलाना नहीं, बल्कि हर छात्र को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एक सक्रिय दूत बनाना है। कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल मदरहुड विश्वविद्यालय के अन्य सदस्य डॉ. मुकेश शर्मा, विवेक कुमार, संजय कुमार, एवं विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ०) जय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies