
दैनिक रुड़की राहुल सक्सेना):::
रुड़की। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया I पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों की बैंड टीम द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट से आयोजन स्थल तक बैंड धुन के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायको और अन्य गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गयाI समग्र शिक्षा उत्तराखंड एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2025 में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा एवं सुबोध कुमार मलिक, प्रधानाचार्य एवं स्थल संयोजक, डॉ रविंद्र चौहान जिला विज्ञान समन्वयक, डॉ संतोष कुमार चमोला, सुरेश कुमार, दीपक कौशिक, विकास, रवीन्द्र चौहान आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया I तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गएI मां सरस्वती का वंदन करते हुए आर्य कन्या पाठशाला सेकेंडरी स्कूल रुड़की की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीI
तत्पश्चात स्थल संयोजक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ बैठकर उनका स्वागत और सम्मान किया गयाI जिला विज्ञान समन्वयक ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत कार्यक्रम संचालक डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और सृजनात्मकता का विकास करना है। समग्र शिक्षा एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् SCERT उत्तराखंड के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित विज्ञान महोत्सव में महोत्सव में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं _
1. विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता तथा
2. विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता
(जूनियर एवं सीनियर वर्ग )
का आयोजन किया जाता है I विकासखंड स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाता है जबकि विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर प्रथम आने वाली टीम द्वारा जनपद में किया जाता हैI
मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त प्रतिभागियों को सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल का अवलोकन किया I बत्रा ने बाल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं। आयोजकों की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्थल संयोजक महोदय को हार्दिक बधाई प्रेषित कीI
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी, रुड़की अभिषेक शुक्ला, सह संयोजक प्रधानाचार्य सुबोध कुमार, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. रविंद्र चौहान, कार्यक्रम संचालक डॉ संतोष कुमार चमोला एवं ललित मोहन जोशी, रविंद्र ममंगाई, सुरेश चंद्र, राजेश राय, तेजपाल सिंह, जयकृत सिंह रावत, भारती गुप्ता, दीपा कौशिक, विकास जवाड़ी, प्रशांत बडोला, वीरेंद्र पाल सिंह, किशोरी सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में प्रेरणा बहुगुणा, सुभाष चंद्र, देवेंद्र पाल सिंह, विवेक कुमार कौशल, मान सिंह, नीरज वर्मा, सुशील सैनी, श्वेता, सुश्री रुचिका, राहुल त्यागी, राजीव सैनी, शैलेंद्र गौड़ सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार चमोला एवं ललित मोहन जोशी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में देवेंद्र पाल, सुभाष पवार, रविन्द्र बिजलवान, पंकज बिजलवान, हेमंत बत्रा, अजय सैनी, भारती गुप्ता, आशा पुरी, सीमा राव, पटेश्वरी प्रसाद और विजय सिंह का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies