
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। चन्द्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भव्य विज्ञान एवं शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राखी चन्द्रा, प्रबंध अभिषेक चन्द्रा, आशीष चंद्रा एवं प्रधानाचार्या पूनम चन्द्रा ने दीप जलाकर किया।

रामनगर स्थित चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी में भाग लिया। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने वर्णों का गुलदस्ता, गणित में जोड़ तथा सामान्य ज्ञान में एफिल टॉवर का मॉडल प्रदर्शित किया। कक्षा 2 ने गणित में अबैकस, हिंदी में 12 कड़ी तथा पर्यावरण अध्ययन में जल चक्र का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया। कक्षा 3 ने अंग्रेजी में प्रीपोज़िशन, विज्ञान में सौर मंडल तथा कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र का मॉडल तैयार किया। कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने गणित में भिन्न, पर्यावरण अध्ययन में सौर ऊर्जा एवं सिंचाई प्रणाली तथा ज्यामितीय आकारों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने डाटा हैंडलिंग और हाइड्रोलिक लिफ्ट के सृजनात्मक मॉडल तैयार किए। 
वरिष्ठ कक्षाओं में कक्षा 12 (विज्ञान) के विद्यार्थियों ने गर्भावधि अवधि, सौर पैनल ई-साइकिल तथा पवन चक्की पर आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए, जबकि कक्षा 11 (विज्ञान) ने अम्ल वर्षा पर प्रभावी प्रस्तुति दी। कक्षा 12 (वाणिज्य) ने राष्ट्रीय आय पर जानकारीपूर्ण मॉडल तैयार किए और कक्षा 12 (कम्प्यूटर विज्ञान) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित संवाद पेटी बनाकर आधुनिक तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 
कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने चंद्रयान–3, लोकतंत्र एवं त्रिकोणमिति के प्रयोग पर सराहनीय मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं कक्षा 9 में हाइड्रोलिक सेतु, वर्षा संवेदक, शिवालिक पर्वतमाला और संसद भवन सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने जल वितरक यंत्र, त्रि-आयामी होलोग्राम, सामाजिक बुराइयाँ तथा सिंधु घाटी सभ्यता जैसे रोचक विषयों पर प्रभावशाली मॉडल तैयार किए।

प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भीड़ जुटी रही। अभिभावक प्रदर्शनी को देखकर उत्साहित दिखे। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम चंद्र ने कहा कि यह सब हमारे बच्चों और स्टाफ की मेहनत है जो हम इतनी अच्छी प्रदर्शनी लगा पाए। प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने सभी अध्यापकों को आभार जताया उन्होंने कहा कि यह सब हमारे शिक्षको और बच्चों की मेहनत से सफल हो पाया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies