
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। लायंस क्लब पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। क्लब के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया।

पाडली गुर्जर रेलवे फाटक के समीप स्थित स्कूल परिसर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के डॉक्टर पारस कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए किसी साधन की नहीं बल्कि लगन की आवश्यकता होती है। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल, अध्यापिकाओं की भी सराहना की जो कम संसाधनों में बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे है। 
तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष प्रीति मेहंदीरत्ता, सचिव शिवानी गोयल, कोषाध्यक्ष रेणु शर्मा, स्कूल चैयरमैन डॉ पी. के. गुप्ता, यश नारंग, एस के शर्मा, के के शर्मा, अरविंद कश्यप, संजीव गोयल, शीतल मेहंदीरत्ता, मनीष शर्मा, अभिषेक सरीन आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies