दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र में युवक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से लूटा गया समान एवं घटना में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट्ट निवासी आयुष शर्मा पुत्र राकेश शर्मा बीती 10 नवंबर की देर शाम हर रोज की भांति रुड़की से अपने घर लौट रहा था इस दौरान मोहम्मदपुर जट्ट से पहले ही नहर पटरी मार्ग पर चार युवकों ने उसे रोक लिया आरोप है कि चारों युवकों ने उसके साथ खुब मारपीट की और उसके पास मौजूद दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप व 2500 रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए थे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी सोमवार की देर शाम पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ एक लैपटॉप और घटना में शामिल प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद किया है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र मोहकम, और गौतम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर जट्ट थाना मंगलौर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies