
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। वार्ड नंबर 28 में पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई। पार्षद ने कहा कि पूरे वार्ड में अभी 160 पेड़ लगाए जाने के प्रस्ताव पास हुए हैं जिसके बाद इस कार्य को और भी गति दी जाएगी।

रुड़की राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद ताहिर अहमद ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में उनके द्वारा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें 160 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था उस कार्य को आज शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि इसके बाद अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।
व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने कहा कि स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण भी आवश्यक है जिसमें पेड़ पौधे सबसे अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आयुर्वेदिक एवं फलदार पौधे ही लगाए जाएंगे जिसका लाभ क्षेत्र वासियों एवं आने वाली पीढ़ी को मिले। इस अवसर पर महेश गिरी गोस्वामी, टोनी,प्रियेश,ग्रीस,गोविंद राणा,विजय शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा,भूपेंद्र सैनी, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies