News

11/10/2025 7:58:23 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर मांगी अमन-ओ-अमान की दुआ..

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर रविवार को अपने पति फहद अहमद के साथ सूफी संत हज़रत सैयद आलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पिरान कलियर पहुंचीं।और इस मौके पर उन्होंने दरगाह में चादर और फूल पेश कर देश में अमन, भाईचारे और एकता की दुआ मांगी।

दरगाह पहुंचने पर दरगाह साहिबजादा शाह यावर मियां ने उनका स्वागत किया। इस दौरान साहिबजादा शाह यावर मियां ने स्वरा भास्कर और उनके पति को दरगाह की तवारीख़ और महत्व के बारे में जानकारी दी तथा दोनों के लिए दुआ कराई।चादर पेश करने के बाद स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें यहा आकर बहुत सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा यहां आकर दिल को अजीब सा चैन मिला। यह जगह हर धर्म और हर इंसान को एकता और मोहब्बत का संदेश देती है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे, मेरे पति और बेटी को यहां आने का मौका मिला।उन्होंने यह भी कहा कि दरगाह साबिर पाक की मिट्टी में गंगा-जमुनी तहज़ीब और इंसानियत की खुशबू बसती है, जो पूरे देश को जोड़ती है।दरगाह पर जियारत करने के बाद स्वरा भास्कर ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए और लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान हमजा मसूद,जर्जर अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies