
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रेलवे और बीएसएनएल बोर्ड में सलाहकार सदस्य नियुक्त हुए भाजपा नेताओं का माटी कला बोर्ड के कार्यालय पर सम्मान किया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति का लाभ क्षेत्र को मिलेगा और यहां की समस्याओं को यह राष्ट्रीय पटल पर उठाने का काम करेंगे।

नहर किनारा स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल बोर्ड में सदस्य बने योगेश त्यागी और ठाकुर चंदन सिंह एवं रेलवे बोर्ड में सदस्य बने प्रदीप त्यागी का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार अपने कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करती है। छोटे से छोटे कार्यकर्ता को उच्च पद तक पहुंचाने का कार्य यहां होता है। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेलवे और बीएसएनएल से जुड़ी समस्याओं को यह राष्ट्रीय पटल ताक पहुंचाने का काम करेंगे। भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ इन्हें जिम्मेदारी दी गई है वह इस पर खरा उतरने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनगर मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं संचालन अरविंद गौतम ने किया।इस अवसर पर सुभाष गंज मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,रामपाल सिंह,राजपाल सिंह, सुशील त्यागी,प्रमोद चौधरी,ठाकुर संजय सिंह,ऋषिपाल बालियान,मास्टर नागेंद्र,मनोज तोमर,राजेंद्र उपाध्याय,अनुज आत्रेय, कटार सिंह, आदि मौजूद रहे।


© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies