

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। वहीं चिकित्सक के अनुसार उन्होंने अपनी तरफ से बेहतर उपचार किया है पूरा उपचार विडियो रिकॉर्डिंग में हैं चाहें तो किसी भी स्तर से जांच करवा सकते हैं।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता का उपचार काफी समय से गणेश चौक के समीप स्थित भटनागर नर्सिंग होम में चल रहा था। आज सुबह दवाई खत्म होने के बाद वह पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। राकेश कुमार के अनुसार चिकित्सक ने जांच के दौरान बताया कि सुनीता की हार्ड की नसें ब्लॉक हैं वहीं राकेश कुमार के अनुसार चिकित्सकों ने तुरंत ऑपरेशन की बात कही। जिसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर दिया। वहीं ऑपरेशन के कुछ देर बाद सुनीता की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अस्पताल आने से पहले सुनीता बिल्कुल ठीक थी लेकिन चिकित्सक ने उसकी ज्यादा हालत खराब बताते हुए ऑपरेशन कर दिया।
वहीं हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाया और फिर पुलिस की मध्यस्ता में परिजनों और चिकित्सकों के बीच वार्ता हुई। चिकित्सकों ने बताया कि परिजनों को पूरी स्थिति पहले ही बता दी गई थी। ऑपरेशन सफल हुआ था लेकिन उसके बाद भी परिजनों को बताया गया था कि अगले 12 घंटे खतरे के हैं। वहीं चिकित्सक के अनुसार पूरा उपचार विडियो रिकॉर्ड है चाहें किसी भी स्तर पर परिजन जांच करवा सकते हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies