
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। पनियाला रोड स्थित एक आम के बाग में एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही परिजनों को सूचना कर दी है। 

गंगनहर कोतवाली पुलिस को आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली गंग नहर क्षेत्र अंतर्गत पनियाला रोड में आम के बाग में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है इस सूचना पर मौके पर जाकर जानकारी की तो मृतक की शिनाख्त श्यामवीर पुत्र जयकरन निवासी ग्राम गुरेला पोस्ट मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके शव को उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही जानकारी के जुटाकर परिजनों को सूचित किया गया। फांसी लगाने के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies