दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। ग्राम पंचायत शिकारपुर में विकास कार्य कराने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर रकम हड़प ली गई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलीभगत कर लाखों रुपये की 19 सड़कें केवल कागजों में तैयार कर दी। शिकायत पर हुई जांच में मामले के खुलासे के बाद मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने ग्राम प्रधान सहित चार अधिकारियों-कर्मचारियों से 31.76 लाख रुपये की मय अर्थदंड रिकवरी के आदेश जारी किए हैं।
मामला नारसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिकारपुर हज्जरपुर का है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने तात्कालीन जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विकास कार्यों में अनियमितताओं और फर्जी खर्च का खेल खेला गया है। शिकायत में आरोप थे कि ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर गांवों में केवल कागजों में ही कई सड़कें तैयार कर दी, लेकिन धरातल पर एक भी सड़क नहीं है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जिला स्तरीय तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। जांच टीम ने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट में पुष्टि की कि पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत 14 सर्वमौसम सड़कें और पांच सीसी सड़कें मौके पर मौजूद नहीं हैं, जबकि यह सड़कें कागजों में तैयार है। बाकायदा इन सड़कों पर कुल 31.76 लाख रुपये खर्च होना दर्शाए गए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान शाकिरा, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता शेखर राणा और रोजगार सेवक राजकुमार को दोषी पाया गया। इस पर सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने इन सभी से रिकवरी के आदेश जारी किए हैं। बीडीओ नारसन सुभाष सैनी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चारों पर 31.76 लाख रुपये की रिकवरी तय की गई है। उन्होंने सभी को एक सप्ताह में रिकवरी की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं
।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies