दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई किशोरियों को पुलिस ने मथुरा से कुशल बारामद कर लिया है। किशोरियां माता पिता की डांट से नाराज होकर गई थी। पुलिस ने मामले में शानदार कार्रवाई करते हुए किशोरियों को 24 घंटे के अंदर सकुशल परिजनों के सपुर्द किया। कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। 

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 31 अक्टूबर को सूचना देकर बताया था कि उनकी दो बेटियां 12 और 14 वर्ष एवं उनकी एक दोस्त समेत तीन किशोरियां सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की और पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई। 
सूचना मिलने के बाद कप्तान ने पुलिस टीम गठन के साथ 24 घंटे में बरामदगी का अल्टीमेटम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी आदि खंगालते हुए लोगों से पूछताछ शुरू की तो किशोरियों को रोड़वेज पर हरिद्वार की एक बस में बैठते देखा गया फिर वह हरिद्वार बस अड्डे पहुंची और वहां से दिल्ली गई और दिल्ली रेलवे स्टेशन से मथुरा की ट्रेन में बैठ गई। 
पुलिस ने दिल्ली से मथुरा तक के स्टेशनों पर कैमरे आदि चेक किए। जिसके बाद किशोरियों को मथुरा स्टेशन बरामद कर लिया। किशोरियों ने पूछताछ में बताया कि माता-पिता के बीच अनबन और झगड़े के चलते उनकी मां उन्हें डांटती थी और झगड़ती थी अन्य गुमशुदा बालिका ने भी सुबह जल्दी ना उठने के कारण मिलने वाली डांट और थप्पड़ के चलते अपने बाप से नाराज थी इस वजह से 500 लेकर तीनों घर से चली गई और हरिद्वार बस अड्डे से बस पकड़कर दिल्ली चली गई।
दिल्ली से तीनों ट्रेन में मथुरा चली गई। पुलिस टीम में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी,प्रभारी निरीक्षक सीआईयू प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, सीआईयु प्रभारी प्रवीण बिष्ट, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, हेड कांस्टेबल चमन, कांस्टेबल चालक लाल सिंह,पवन सिंह, हंसराज,प्रभाकर,रणवीर,प्रीतम, मनमोहन भंडारी,महिपाल, राहुल नेगी आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies