
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। रुड़की बंद मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना के वक्त पीड़ित मेरठ एक शादी समारोह में गए हुए थे। वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की बात कह रही है। 

जानकारी के अनुसार रामनगर में जेल के पीछे स्थित कॉलोनी में प्रशांत कुमार का मकान है शनिवार शाम 6:00 बजे प्रशांत अपने परिवार के साथ अपनी मौसी की बेटे की शादी में मेरठ गए थे और सुबह करीब 5:00 बजे जब वह घर लौटे तो घर का हाल देखकर दंग रह गए।
घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था वही अंदर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी को भी तोड़ा गया था और सामान बिखरा पड़ा था उन्होंने सामान की जांच की तो घर में रखी ज्वेलरी और नकदी गायब मिले। वही पीड़ित के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वही पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
पीड़ित प्रशांत के अनुसार उनके घर में लगभग 15 तोला सोना एवं चांदी और लगभग 70000 रुपए की नगदी रखी थी। वही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक बाइक पर सवार आते दिखाई दिए जिन्होंने हेलमेट पहने हुए थे। चोरों के द्वारा तालों को खोलकर नाली में फेंका हुआ था। नहीं मामले में गंग नहर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्द घटना का खुलासा होगा।


© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies