News

30-07-2025 09:36:58

मामूली बात पर पड़ोसी को बीच सड़क गला दबाकर उतारा मौत के घाट-पति पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज...



दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। मामूली बात पर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर पति,पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। 

सुभाष नगर रावत टेंट वाली गली निवासी नैतिक माहेश्वरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जुलाई की रात्रि समय करीब 10.00 बजे वह अपने पिता अजय माहेश्वरी माता भावना माहेश्वरी, भाई पार्थ माहेश्वरी के साथ घर पर मौजूद था। तभी घर के बाहर से गाली गलौच की आवाज आने पर वह सभी लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके गेट के बाहर पड़ोस में रहने वाले अमित शर्मा पुत्र नामालूम उनकी पत्नी दीपा शर्मा तथा उनका 14 वर्षीय बेटा पिता व भाई पार्थ को गाली गलौच कर रहे थे। नैतिक के अनुसार उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो अमित शर्मा ने उनके पिता से कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे परिवार के विषय में अनाप-सनाप कह रहा है और फिर उसने मेरे पिता के साथ हाथापाई शुरू कर दी इसी दौरान उनकी पत्नी दीपा शर्मा और बेटे हन्नी शर्मा ने भी मिलकर मेरे पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मौहल्ले के कुछ लोग भी घरो से बाहर आ गये। नैतिक के अनुसार उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ बीच बचाव करने का प्रयास किया किन्तु अमित शर्मा ने पिता का गला अपने बाजू से दबा दिया। छुटाने की कोशिश की परन्तु अमित शर्मा ने गला नही छोडा थोडी देर बाद पिता अजय माहेश्वरी सडक पर गिर गये। उक्त तीनो लोग यह देखकर मौके से भाग गये। नैतिक और परिजन अजय माहेश्वरी को निजी वाहन से विनय विशाल हास्पिटल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि मृतक अजय माहेश्वरी का पुत्र और आरोपी का पुत्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं स्कूल में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी के बेटे ने यह बात घर आकर बताई तो वह पड़ोसी के घर के बाहर जाकर गाली गलौज करने लगा।इसके साथ ही तहरीर के आधार पर अमित शर्मा,दीपा शर्मा और बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies