दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। पुलिस ने स्कूटी सवार पति पत्नी से झपटमार कर बैग छीन कर भाग रहे दो बाइक सवार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से छीना हुआ पर्स ओर कागजात बरामद कर लिए गए हैं।
तेजपाल निवासी इब्राहिमपुर थाना भगवानपुर ने पुलिस को बताया की वह मंगलवार की देर शाम को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर भगवानपुर से अपने गांव इब्राहिमपुर जा रहा था।इस बीच नागल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो चोरों ने स्कूटी पर पीछे टक्कर मार दी और उसकी पत्नी से झपटमार कर हाथ से छोटा बैग छीन लिया जिसमे पास बुक,आधार कार्ड,पैनकार्ड ,पहचान पत्र और नगदी छीनकर भाग गए।
शोर मचाकर उनका पीछा किया शोर सुनकर गांव के लोग इक्क्ठा हो गए और उन्होंने एक चोरों को पकड़ लिया।दूसरे चोर की पीछा कर नागल से पकड़ कर पुलिस के सपुर्द कर दिया।पकड़े चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुनव्वर निवासी ताशीपुर और सूफियाना निवासी भोपाली थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया हैं। पुलिस आरोपियों के पास से छीना हुआ माल बरामद कर लिया है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया दोनो चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं।आरोपी पहले भी चोरी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुके है।टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एएसआई तरुण कुमार, सोनू चौधरी, अजब सिंह, राहुल चौहान शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies