News

21-07-2025 17:49:48

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कारवाई देवर की हत्या-जमीन पर थी नजर-पांच लाख में दी सुपारी...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


रुड़की। प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर देवर की हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने प्रेमी को देवर की हत्या की सुपारी 5 लाख में सौदा तय किया था। महिला की नजर अपने देवर की जमीन पर थी। पुलिस ने महिला समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी की फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान है वहीं, दूसरा गांव- गांव जाकर फेरी लगाता है।


थाना सिडकुल क्षेत्र में डालू वाला मजबता में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल की पहचान की गई प्रथम दृष्टता से पाया कि नीटू की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। मृतक नीटू के भाई राकेश पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल (जो हैदराबाद में काम करने के लिए गया हुआ था) द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने अवगत कराया की मेरे भाई की हत्या किसी हथियार से सिर पर वार कर की गई है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्ध व्यक्ति से की पूछताछ में पाया कि हजारा ग्रांट से छोटा और अकबर गांव से गायब है छोटा अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से अकबर के साथ गांव के जंगल में छिपा है तभी धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रंट की ओर गांव की तरफ एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति दिखाई दिए मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर उनको रोका गया दोनों मोटरसाइकिल सवार से नाम पता पूछा तो वाहन चालक ने अपना नाम छोटा पुत्र शाहिद निवासी हजारा ग्रांट थाना सिडकुल बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अकबर पुत्र निन्ना निवासी हजारा ग्रांट थाना सिडकुल बताया। मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने एक साथ बोले नीटू की हत्या के केस में कल पुलिस हमारे गांव के जावेद को पूछताछ के लिए उठा कर ले गई थी नीटू की हत्या हम दोनों ने इसी मोटरसाइकिल पर जाकर मिलकर की है। छोटा से पूछताछ की गई तो बताया कि वह मूल रूप से हजारा ग्रंट गांव का रहने वाला है तथा गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान कर रखी है।उसने बताया कि वह अपनी विकी मोपेड से गांव- गांव जाकर फेरी करता है।


आज से लगभग डेढ़ दो साल पहले खाला तिरा गांव की सोनिया नाम की महिला से जान पहचान हो गई और धीरे-धीरे दोनों के बीच में बातचीत होने लगी महिला के पति ने अपने घर और जमीन का हिस्सा बेचकर अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद रहने लगा था महिला की नजर अपने देवर के घर गांव की जमीन में हिस्से पर थी तभी उसने अपने दिमाग में एक प्लान तैयार करते हुए छोटे को बताया कि वह उसके देवर की हत्या कर दे तब हम गांव में आकर रहने लगेंगे जिससे मेरी और तुम्हारी मुलाकात भी होती रहेगी छोटे के दिमाग में यह बात आ गई और उसने अपने गांव के ही साथी अकबर को बताया कि हमें नीटू की हत्या करनी है तथा हमें पांच लाख मिलेंगे जो हम आधा-आधा कर लेंगे। दोनों ने प्लान तैयार कर गंडासे से उसकी हत्या कर दी। आरोपियों के नाम छोटा पुत्र सहीद निवासी हजाराग्रांट कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष और अकबर पुत्र निन्ना निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष और महिला निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष बताया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी,उप निरीक्षक महिपाल सैनी,हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कांस्टेबल मनीष बताए गए हैं।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies