दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आज स्व. धनीराम काला के जन्म की 124वीं वर्षगांठ पर उनके द्वारा स्थापित श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल अशोक नगर में पौधारोपण किया गया। प्रबन्धक हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि मुझे अपनी माता की मृत्यु के 50वर्ष होने एवं पिताजी की मृत्यु के 27वर्ष होने पर भी मां की गोद और पिता की छांव का आनन्द सतत मिल रहा है।
उनकी ही स्मृति सदा बनी रही अभी तक रुड़की शहर से लेकर देहात तक ही नही देहरादून, कोटद्वार में भी हजारों पेड़ लगाकर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने का कार्य करता रहूंगा। आज स्कूल प्रांगण में एवं ढ़डेरा रेलवे स्टेशन के खाली पड़े मैदान में स्कूली शिक्षक एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया। वहीं पौधों की सुरक्षा एवं समृद्धि के संकल्प के साथ नीम, बरगद, अमरूद, जामुन, पीपली, बहेड़ा, कनेर, मौलसिरी,अमलतास आदि के100 पेड़ लगाए गये। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के एक सप्ताह बाद तक लगातार पौधारोपण किया जायेगा।
वहीं इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या कुसुम काला, उप प्रधानाचार्य डॉ विनीत काला, प्रबंधन समिति सदस्या मंजू काला, अध्यापक अध्यापिकाएं रवि शंकर, रोहित कुमार, रश्मि भण्डारी, प्रिया, अनुमोल सिंह, रश्मि रावत, हिमानी, भुवनेश्वरी, रश्मि रौतेला, आकांक्षा रावत, चन्दा, रीना रावत, मीरा कार्की, अनीशा, प्रमोद , निक्की, मोंटी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies