News

07-07-2025 12:21:19

नवयुवक बुल्स ने 98 रन से जीता नवयुवक चैलेंजर सीरीज का फाइनल-मुख्य अतिथि अरविंद कश्यप ने किया टीम का सम्मान....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। नवयुवक चैलेंजर सीरीज के फाइनल मैच में मुकाबला नवयुवक बुल्स और नवयुवक लायंस के बीच खेला गया। नवयुवक बुल्स ने 98 रन से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। 


नवयुवक क्रिकेट अकादमी नेहरू स्टेडियम के द्वारा आयोजित सीरीज में फाइनल मैच का टॉस जीतते हुए नवयुवक बुल्स ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में नवयुवक लाइंस को 138 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक लाइंस 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नवयुवक बुल्स की ओर से निशांत खालरा ने शानदार नॉट आउट 98 रन की पारी खेली और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार जीत से पहले खिलाड़ी को केवल अपने बेहतर प्रदर्शन पर केंद्रित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और पूर्ण विश्वास है कि इनके बीच से निकले खिलाड़ी देश दुनिया में शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अब्दुल रब बेला, इंद्रपाल बेदी, देवेंद्र कुमार (पोलू,), कमल चावला, गगन सरीन,मोहम्मद ताहिर,रवि नेम,दीपक चौधरी, मंथन कुमार,प्रवीण खालरा, आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies