News

03-07-2025 12:49:31

माधवपुर प्रकरण:: कोर्ट ने गौ स्क्वायड के उपनिरीक्षक,कांस्टेबल समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश....


दैनिक रुड़की (इकराम अली):::

रुड़की। माधोपुर प्रकरण में जिला कोर्ट ने गौ स्क्वायड टीम के उप निरीक्षक समेत तीन नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। युवक की मौत 25 अगस्त 2024 को हुई थी। पुलिस के अनुसार वह गौमांस तस्करी कर रहा था और पकड़े जाने के डर से तालाब में कूदा और डूबने से मौत हो गई थी। वहीं परिजनों में पुलिस टीम पर युवक की हत्या का आरोप लगाया था। मामले को लेकर राजनीति भी गरमाई थी। 


गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर में 25 अगस्त 2024 को एक युवक वसीम पुत्र नसीम निवासी सोहलपुर गाड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में गौ स्क्वायड की टीम और पुलिस अधिकारियों का कहना था कि युवक के द्वारा स्कूटी पर गौ मांस की तस्करी की जा रही थी जिसका पीछा किया गया तो वह बचने के लिए तालाब में कूद गया और उसकी मौत वहां डूबने के कारण हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने गो स्क्वायड के ऊपर आरोप लगाया था कि टीम के सदस्यों ने देररात युवक के साथ बर्बरता से मारपीट की और उसे तालाब में कुदा दिया और तालाब के चारो ओर डंडे लेकर खड़े हो गए और उसे बाहर नहीं आने दिया जिससे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक को सुबह जब तालाब से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मामले में परिजन कोर्ट गए थे अब हरिद्वार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को आदेशित किया है कि  मामले में उप निरीक्षक शरद कुमार, कांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल प्रवीण सैनी एवं तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर न्यायलय में प्रस्तुत करें। इस संबंध में कोतवाली के एसएसआई अजय शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के आदेश प्राप्त हो गए हैं।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies