दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। A.T.M. से 10000 रुपए की धोखाधड़ी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश़ करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाशों ने महिला को अपना शिकार बनाया था। आरोपी एटीएम में चिप फिट करते थे जिससे एटीएम से निकले नोट चिप पर फंसते थे और ग्राहक तकनीकी खराब समझता था।
बीते रोज एक महिला द्वारा कोतवाली मंगलौर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों ने SBI ATM गुरुकुल नारसन में उसके साथ 10,000 रुपए की धोखाधड़ी कर दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
धोखाधड़ी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र से संपर्क साधा और उनसे मिली सटीक सूचना पर आज SBI ATM नारसन से चिप निकाल कर रुपए निकालने की नियत से पहुंचे दो संदिग्ध को एटीएम मशीन के पास गली से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों संदिग्ध की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से ATM में लगाने वाली अन्य चिप भी बरामद हुई।
पुलिस टीम ने A.T.M. बूथ से वादिया के 10,000/- रुपए व धोखाधड़ी में इस्तेमाल की गई चिप बरामद की गई। युवकों ने उक्त अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वह दोनों पिछले काफी समय से हरिद्वार, ज्वालापुर, कलियर, लक्सर आदि क्षेत्र में ऐसे एटीएम को चुनते थे जिसमें आमजन पैसा तो निकालते तो हों लेकिन सुरक्षा गार्ड न हों। ऐसे में आरोपित एटीएम में कैश निकलने के स्थान पर चिप चिपका देते थे तथा एटीएम के आस पास खड़े होकर निगरानी करते रहते है।
जब कोई व्यक्ति उस एटीएम पर आकर अपने पैसे निकालने की कोशिश करते तो उनके पैसे मशीन के अंदर से तो निकलने के बाद कैश एक्ज़िट वाले स्थान पर चिपकाई गयी चिप पर फंस जाते थे और पैसे की निकासी कर रहे ग्राहक कैश विड्रो के संदेश को तकनीकी खराबी समझ कर चला जाते थे। आरोपी बाद में जाकर उस चिप को हटाकर वो रुपए ले लेते थे। पकड़े गए आरोपियो के नाम शावेज़ पुत्र जब्बार और गुलफाम पुत्र यामीन निवासी कस्बा लंढौरा बताया है। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज,कांस्टेबल पंकज, सुधीर,रविन्द्र खत्री, होमगार्ड अवधेश और पीआरडी बृजपाल शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies