दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। लायंस क्लब ने एक जुलाई से नए सत्र की शुरुआत की। उन्होंने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे, सीए डे मनाया। इसी उपलक्ष्य में लायंस क्लब रुड़की द्वारा मंडलाध्यक्ष लायन विनय सिसोदिया के आह्वान पर प्रथम दिन प्रथम सेवा के अंतर्गत हमारे डॉक्टर्स एवं सीए को सम्मानित किया गया।
लायंस अध्यक्ष प्रीति मेहंदीरत्ता ने कहा कि1 जुलाई को हम उन दो पेशों का सम्मान करते हैं जो दिल और देश दोनों की नब्ज थामे हुए है। हम इन सम्मानित पेशों को सलाम करते हैं। लायन क्लब की अध्यक्षा प्रीति मेहंदीरत्ता की अध्यक्षता में डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. प्रीत अग्रवाल, डॉ. अंकुर गर्ग, सीए कनिका गोयल, सीए पीयूष कुच्छल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे लायन सेक्रेटरी शिवानी गोयल, कोषाध्यक्ष लायन रेणु शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन असके शर्मा, केके शर्मा, शीतल मेहंदीरत्ता, संजीव गोयल, जेडी महंत, अभिषेक सरीन, अरविंद कश्यप सदस्य मनीष शर्मा, रितिका महंत आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies