दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट रुड़की। आज 1 जुलाई दिन मंगलवार को रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा दिवस मनाया और इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रोटरी क्लब की और से सुंदरकांड का पाठ कराया गया। जिसमें श्रद्धालु ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और धर्म लाभ उठाया। इसके बाद क्लब के सदस्यों द्वारा पूजन व गंगा आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने बताया कि रोटरी क्लब लोगों के लिए बहुत बड़े-बड़े कार्य करती है और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है। उन्होंने बताया कि इस दिन को क्लब अन्नपूर्णा दिवस के रूप में भी मानता है और इसके लिए जगह-जगह मंदिरों में पूजा पाठ हुआ भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर पंडित राम गोपाल पाराशर, निधि शांडिल्य, कमलेश सरीन, सरिता गोयल, सविता गोयल, संगीता गोयल, रीना नेथानी, विनय शर्मा, प्रेम सरीन, संजीव सैनी, वीरेंद्र जैन, सर्वेश गोस्वामी, वीरेंद्र शर्मा, हर्ष प्रकाश काला, नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies