दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा मंगलवार को शहीद दुर्गामल्ल की 112वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों का सम्मान भी किया गया।
रुड़की टैंक चौक स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पराक्रम को याद किया मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पत्र ने कहा कि गोरखा समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह हमेशा अपनी बहादुरी और पराक्रम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज के पहले सेनानायक शहीद दुर्गामल्ल के पराक्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ढंडेरा नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी ने कहा कि देश के लिए गोरखा समाज ने बहुत योगदान और कुर्बानियां दी है देश जिसे हमेशा याद रखेगा। एडवोकेट नवीन जैन ने भी गोरखा समाज के इतिहास को याद करते हुए शहीद दुर्गामल्ल को पुष्प अर्पित किए। गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा एवं कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा ने समिति में सहयोग देने वाले एवं समाज में प्रबुद्ध लोगों का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस अवसर अध्यक्ष गोरखा सुधार सभा देहरादून पदम सिंह थापा, मनोज शंकर सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, कर्नल संदीप छेत्री,तुलसी देवी, सुनीता थापा, पुष्पा थापा, विमला थापा, राधिका,
प्रीति राणा, सीमा गुरूंग, पुष्पा शर्मा पुष्पा थापा,तेज प्रसाद, हरि बहादुर गुरुंग, जितेंद्र गुरूंग, डीबी मल्ल श्री मनोज ठाकुर,प्रदीप लेपचा, पेशल निरौला, गिरि बहादुर क्षेत्री, राजेंद्र गुरुंग, उज्जवल थापा,दुर्गा थापा, कमल थापारविन्द्र गुरुंग आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies