News

28-06-2025 22:36:53

ब्रेकिंग ::रुड़की के रामनगर में एसटीएफ और ड्रग्स विभाग का छापा-भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद...

दैनिक रुड़की ब्यूरो::


रुड़की। रामनगर में नकली दवाओं की सूचना पर देहरादून एसटीएफ एवं ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक घर से भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल बरामद हुआ। छापेमारी की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोग मामले की जानकारी लेते दिखाई दिए। 

देहरादून एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रुड़की के रामनगर गली नंबर दो स्थित एक घर में नकली दवाइयां और दवाइयां बनाने का सामान भारी मात्रा में रखा है। सूचना के बाद एसटीएफ इंचार्ज विद्यादत्त जोशी ने स्थानीय पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम के साथ उक्त स्थान पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान उक्त घर से लाखों रुपए की नकली दवाइयां और दवाइयां बनाने का सामान बरामद हुआ है हालांकि इस मामले का खुलासा टीम द्वारा पूरी जानकारी जुटाने के बाद किया जाएगा कि बरामद हुआ माल किस प्रकार का और कितनी कीमत का है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस मैटेरियल से बच्चों की दवाएं बनाई जाती है। वहीं अभी टीम के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। कुल मिलाकर इस कारवाई को फिलहाल मीडिया से दूर रखा गया है। खबर लिखे जाने तक कारवाई जारी थी।

पकड़े गए आरोपियों के नाम..

1- लोकेश गुलाटी पुत्र खेमचंद गुलाटी उम्र 44 वर्ष निवासी गली नंबर 02 रामनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की 

2- नरेश पुत्र सतीश कुमार उम्र 40 वर्ष  निवासी मकान नंबर 734 मकतुलपूरी रुड़की 

3- मोहतरम अली पुत्र मुशरफ अली उम्र 49 वर्ष निवासी महोल्ला पठानपुरा देवबंद निकट असगरिया मदरसा थाना देवबन्द उ. प्र.बहला रोड देवबन्द घास मण्डी के पास मेडिकल स्टोर है।


Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies