दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर पुलिस की टीम ने रुड़की में बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने रामपुर चुंगी स्थित होटल में छापेमारी करते हुए आठ महिलाएं और 24 पुरुष को हिरासत में लिया है। जिनके पास से दो लाख 74 हजार की नकदी और 1900 कॉइन बरामद किए हैं।
रुड़की में देव व्यापार के बाद अब हुए के बड़े खेल का भी भंडाफोड़ पुलिस द्वारा किया गया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में छापेमारी की। इस दौरान कसीनो खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए आठ महिलाएं और 24 पुरुषों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि इस होटल में अवैध रूप से जुएं का बड़ा कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से करीब 274000 रुपए की नकदी और 1900 कॉइन बरामद किए हैं। पुलिस सभी महिलाओं और पुरुषों को बस में भरकर कोतवाली ले आई। वही होटल स्वामी मेहरबान मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल राजमहल में अवैध तरीके से जुंआ खिलाया जा रहा है फिलहाल छापेमारी कर आठ महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से नकदी और कॉइन बरामद किए हैं होटल स्वामी की तलाश जारी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies