News

25-06-2025 14:14:22

चोरी की घटनाओं पर पुलिस कर रही लगाम कसने का प्रयास-दो गिरफ्तार दो फरार... चोरी हुआ माल शत प्रतिशत बरामद


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों पर लगाम करने में जुटी गा गंगनहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को चोरी हुई ज्वैलरी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। 


गंगनहर कोतवाली में चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दस जून को प्रीत बिहार निवासी एकता मुयाल पुत्री राजेंद्र प्रसाद मुयाल द्वारा तहरीर देकर बताया था कि चोरों द्वारा उसके घर में रखी नगदी और लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर अलर्ट किए। 25 जून को मुखबिर की सूचना पर अंकुश पुत्र जोगेंद्र निवासी निडोरी नई बस्ती थाना डासना मसूरी जिला गाजियाबाद और काले पुत्र ओमप्रकाश निवासी अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद हुआ। वहीं दो आरोपी अमित पुत्र  मीतू निवासी हैदर नगर सरावा चौकी हापुड़,नरेंद्र पुत्र रामफल निवासी ग्राम निडोरी नई बस्ती थाना डासना मसूरी गाजियाबाद फरार है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह, उपनिरीक्षक राजीव उनियाल, उप निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक परवीन बिष्ट, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल इसरार, कांस्टेबल प्रभाकर, नितिन, संदीप, लाल सिंह, महिपाल, राहुल शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies