दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। हाउस टैक्स बढ़ाने के विरोध में शहर भर से आई आपत्तियों पर आज से सुनवाई शुरू हो गई है। आज वार्ड नंबर दो के लोगों की आपत्तियों पर मेयर ने सुनवाई की। लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं गिनाते हुए कहा कि पहले उनका समाधान किया जाए बाद में टैक्स बढ़ोत्तरी की बात की जाए।
नगर निगम द्वारा हाऊस टैक्स बढ़ाए जाने की कारवाई के बाद शहर के कई पार्षदों ने इसके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था जिसके बाद हाउस टैक्स को बढ़ाने के लिए रुड़की के 40 वार्डों से आपत्ति मांगी गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों एवं पार्षदों ने आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। अब उन आपत्तियों पर सुनवाई शुरू कर दी है 28जून तक अलग अलग दिनों में आपत्ति करने वालों को बुलाकर उनकी सुनवाई की जाएगी। बताया गया है कि सर्वाधिक आपत्ति वार्ड संख्या दो से आई है जिसके निस्तारण के लिए नगर निगम में सुनवाई की गई। आदर्श नगर वासी ने अपनी समस्याएं नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश तिवारी एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष रखी। क्षेत्र के पार्षद सचिन कश्यप ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई सरकारी जमीन नहीं है ना ही कोई सरकारी पार्क है और जल भराव की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और हमारे वार्ड में एक नया नाला ग्रीनवे स्कूल के दोनों तरफ बना है। जिसका प्रस्ताव भी बोर्ड में पास कर रखा है लेकिन अभी तक वह नाला हीं बन पाया है। जिस कारण दिन पर दिन जल भराव की समस्या बढ़ती जा रही है। जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक हाउस टैक्स नहीं बढ़ाया जाए।
मेयर अनीता अग्रवाल ने बताया कि हाउस टैक्स बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी गठित की गई थी और उसे पर जो आपत्ति शहर वासियों द्वारा लगाई गई है। उनकी जांच के लिए बैठक बुलाई गई थी। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्रा ने बताया कि 23 में जून से 28 जून तक आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। जिसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है और कमेटी इस पर सुनवाई करने के बाद रिपोर्ट देगी आगे की कार्रवाई उसके बाद की जाएगी। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एसएन गुप्ता, ललित मोहन अग्रवाल आदर्श नगर के क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies