दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, विश्वविद्यालय परिसर मे कुलपति प्रो. डॉ नरेंद्र शर्मा के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में मदरहुड विश्वविद्यालय कुलपति के द्वारास्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क की बात कही गई।
इसके साथ ही “स्वभाव स्वच्छता से संस्कार स्वच्छता” का स्लोगन भी दिया गया । स्वच्छता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के अधिष्ठाता विभागा अध्यक्षौ शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई । समस्त कर्मचारियों ने भाग लेकर समस्त विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की इस दौरान मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शर्मा द्वारा समस्त विश्वविद्यालय परिसर को साफ स्वच्छ बनाएं रखने हेतु शपथ भी दिलाई गई ।
इस स्वच्छता अभियान का आयोजन व्यापक स्तर पर किया गया । विश्वविद्यालय के सभी संबंधित संकाय के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्क्षौ द्वारा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कुलपति ने स्वयं विश्वविद्यालय के परिसर में स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies