दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक बार फिर से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। सप्ताह भर के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है। इस बार भी चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में है।
बीते बुधवार को डिफेंस कॉलोनी में चोरों ने विकास त्यागी के बंद पड़े में आवास में चोरी की थी,उसके बाद शुक्रवार को रामनगर में बीडी व्यापारी कमल बत्रा के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वहीं अब फिर डिफेंस कॉलोनी में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
रुड़की डिफेंस कॉलोनी निवासी पूनम के पति सत्येंद्र रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही के पद तैनात है और उनकी पोस्टिंग तमिलनाडु में है वहीं पूनम भी अपने मूल गांव ताजपुर जिला मुजफ्फरनगर अपने बच्चों की छुट्टियां बिताने गई थी। 22 जून को पड़ोसियों ने सूचना देकर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला है वह आनन फानन में रुड़की आई तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। सूचना पुलिस को दी और पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिसमें 22 जून की सुबह ढाई बजे दो नकाबपोश चोर बाईक से आते और घर का ताला तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं मामले में पुलिस को तहरीर देकर पूनम ने बताया है कि घर से लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी हुआ है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर आई है मामले में कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies