दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
धनौरी।हरिओम सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग धनौरी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. हर्ष सैनी को हरित विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान देहरादून में उत्तराखंड सरकार के कृषि शिक्षा एवं वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने प्रदान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड को विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन कायम रखना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 62 ईको-टूरिज्म स्थलों की पहचान की गई है, जहां दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाई गई है। यह मॉडल प्रकृति के साथ सामंजस्य में आजीविका के अवसर उत्पन्न करेगा। उन्होंने आगे बताया कि हर्बल मिशन के तहत 628 वन पंचायतों को औषधीय पौधों की खेती के लिए जोड़ा गया है। यह प्रयास न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय लोगों की वन संरक्षण में भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies