दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। 14 अक्टूबर को हुई किसान महापंचायत के बाद गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन रोड गुट के पदाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद शेट से मिले। उन्होंने दीपावली से पहले गन्ना भुगतान दिए जाने की मांग की और भुगतान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
रुड़की नगर निगम के पास 14 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन रोड गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें किसानों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने पदाधिकारियों द्वारा रखा गया था। महापंचायत में सभी अधिकारी न पहुंचने के कारण 16 अक्टूबर को वार्ता निश्चित की गई थी तय तिथि के अनुसार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड के नेतृत्व में किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट के कैंप कार्यालय पहुंचे और इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान दिलवाए जाने की मांग की।इसके साथ ही दीपावली से पहले भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले में कारवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही माधवपुर में राशन डीलर के चयन के लिए बुलाई गई आमसभा के निरस्त होने का विरोध यूनियन द्वारा किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी,अनीश प्रधान, शहजाद,काजी इरशाद प्रधान, यूनुस प्रधान, कुलदीप त्यागी, गजेंद्र सिंह, अर्जुन भद्रावल आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies