दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं भाजपा नेता चैरब जैन के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 32 युवाओं ने रक्तदान किया। हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन एवं अन्य खुशियों को इस प्रकार मानना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा शिविर में एकत्र हुआ रक्त कई लोगों को जीवन देने का काम करेगा। चैरब जैन ने कहा कि इस आयोजन से अगर किसी परिवार में खुशी आ सके तो अपनी खुशियां और भी चौगुनी हो जाती है। शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। उसके बाद कुष्ठ आश्रम में फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, हर्ष प्रकाश काला, गगन सरीन, दीपक पांडे, प्रदीप गोयल, अजय तेवतिया, सुमित अग्रवाल, कविश मित्तल, सौरभ सिंघल, डॉ सौरभ गुप्ता, नितिन गोयल, सूरज नेगी, अनुराग त्यागी, सतबीर सिंह, चिराग शर्मा, प्रदीप सिंह पाल, गौरव शर्मा, आशीष जैन, राहुल कुमार, अक्षय पाल, आकाश गौतम, जुनैद मलिक, आशीष पाल आदि उपस्थित रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies