दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रामनगर स्थित रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से अर्धवार्षिक बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत संध्या, दीपावली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया।
आरपी गर्ग मेमोरियल पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज की ओर से दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता अग्रवाल, जीएसटी कमिश्नर अभय पांडे, ललित मोहन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज रुड़की की सबसे पुरानी संस्था है। जो प्रदेश के औद्योगिक कार्यकलापों से प्रदेश के विकास में अहम योगदान देती है।
महापौर अनीता अग्रवाल ने संस्था के पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए नगर निगम तत पर है। उन्होंने कहा इंडस्ट्रियल एरिया को स्वच्छ रखने के लिए जो भी आवश्यकता होगी वह हर संभव प्रयास करेंगी। जीएसटी कमिश्नर अर्जुन राणा ने कहा कि संस्था के द्वारा कराए गए ऐसे कार्यक्रम से आपस में संवाद होता है और जो कमियां होती है वह दूर होती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग एवं उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं दोनों आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें।उन्होंने आश्वाशन दिया कि उद्योगपति को जो समस्या होगी वह जल्द ही उसका समाधान कराने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर अजय भारद्वाज ने अर्धवार्षिक रिपोर्ट रखी और अजय अग्रवाल ने लेखा विवरण बताया। इस मौके पर मुकेश शर्मा, मुकुल गर्ग, विकास सिंघल पवन हांडा, अजय शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम, अनिल जैन, शाहनवाज मलिक, साजिद अंसारी, निपुण धवन, विभु शर्मा, दीपक गुप्ता, शशांक जिंदल, शाहिद नूर, सरफराज, नीरज शिवा, वंदना मोहन, अविनाश धीमान, अजय कंसल, इरफान अल्वी, विनीत मित्तल, सुरेंद्र शेट्टी, नवीन अग्रवाल, राजीव मित्तल, विशाल गोस्वामी, विवेक सिंघल, सिराज अंसारी आदि लोग शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies