News

10/15/2025 4:00:22 PM

ब्रेकिंग::रोडवेज बस से टकराई छात्रों की बाईक-दो की मौत-एक गंभीर...


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। रोडवेज बस से टकराकर बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि तीनों छात्र बीएसएम इंटर कॉलेज में पढ़ते थे और छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। 


जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई गई है । जब तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर रुड़की से भगवानपुर की ओर जा रहे थे जैसे रामपुर में पहुंचे तो उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण ताकि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की मौत अस्पताल आने तक हो गई। वहीं तीसरे छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतकों के नाम सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर सहलापुर, अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर बताया गया है। वहीं घायल का नाम सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर बताया गया है। तीनों की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गंगनहर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने शवों के पंचनामा की कारवाई करवाई। सिविल अस्पताल पहुंचे सीओ नरेंद्र पंत ने मामले की जानकारी ली।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies