दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। जामिया हमदर्द के वाइस चांसलर प्रोफेसर अफसार आलम ने पहुंच कर साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी की और देश में अमन चैन और तरक्की लिए दुआ मांगी। प्रोफेसर अफसार आलम ने कहा कि साबिर पाक के दरबार में जो मन्नतें मांगता है वह जरूर पूरी होती है।
दिल्ली से देहरादून जा रही जामिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अफसार आलम ने कहा यहां आकर बहुत सुकून भी मिला। उन्होंने कहा कि मुल्क के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी दुआ की है जिस तरह से पूरी दुनिया के हालात चल रहे हैं वहां अमन चैन बना रहे और जल्द से जल्द पूरी दुनिया के हालात ठीक हो। उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क और ज्यादा तरक्की करें लोगों को और ज्यादा तादात में कलियर शरीफ आना चाहिए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राव अफजल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सोहराब अली, अकरम प्रधान, डॉक्टर सत्येंद्र, अशोक, प्रोफेसर अशरफ इकबाल,एडवोकेट राव नावेद, मोहम्मद इकराम, दिलशाद,शादाब अली आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies