दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलेभर में 36 दरोगाओं का व्यापक फेरबदल किया है। यह आदेश पुलिस व्यवस्था में प्रभावशीलता बढ़ाने और थानों में कार्यक्षमता सुधारने के लिए जारी किया गया है। कुछ थानों और चौकियों में लंबे समय से तैनात उपनिरीक्षकों को बदला गया है, ताकि कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। वहीं, कुछ दरोगाओं को उनके अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। यह फेरबदल पूरी तरह प्रशासनिक है, जिसका उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। सभी दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies