
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। त्यौहारो के सीजन के दृष्टिगत बिना नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध मंगलौर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहनो की चलानी कारवाई की गई तो कई को सीज किया गया।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया वर्तमान समय मे जनपद मे त्यौहारो का सीजन चल रहा है जिसके दृष्टिगत बाजारो/सडको पर काफी भीड हो रही है। उक्त भीड का फायद उठाकर लोगो द्वारा यातायात के नियमो का उल्लंघन कर वाहनो को बिना लाईसेंस ,बिना कागजात,बिना नम्बर प्लेट के रश ड्राईव कर चलाने की शिकायत मिल रही थी।
अतः उच्चाधिकारियो के आदेश–निर्देश पर बिना नम्बर प्लेट व अन्य संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु लंढौरा क्षेत्र मे एक चैकिंग अभियान चलाया गया उक्त अभियान मे करीब एक दर्जन बिना नम्बर प्लेट की गाडियो को सीज किया व करीब 25 वाहनो को कोर्ट व नगद शुल्क मे चालान किये गये। तथा एक दर्जन से अधिक बिना नम्बर प्लेट के वाहनो पर नम्बर प्लेट लगवायी गयी। सभी को अपने वाहनो पर सही नम्बर प्लेट लगवाकर यातायात के नियमो का पालन कर वाहनो को चलाने की हिदायत दी गई।
उक्त अभियान आगे मे जारी रहेगा। चैकिंग अभियान मे पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक नवीन चौहान, राकेश डिमरी, वीरपाल सिंह, ललिता हैड कांस्टेबल शूरवीर,कांस्टेबल,संजय,मनीष और आमिर शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies