
दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य की प्रतीक्षा सूची में शामिल 142 सभी हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है। अब प्रदेश में कोई हज आवेदक प्रतीक्षा सूची में नही रहा है।

मंगलवार को हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि चयनित हज आवेदकों को ₹1,52,300 (एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपये मात्र) प्रथम किस्त के रूप में 11 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। राशि भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में, वेबसाईट से पे-इन-स्लिप प्राप्त कर जमा की जा सकती है।
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से हज कमेटी ऐप पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। चयनित आवेदकों को मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट (हज कमेटी की वेबसाईट से प्राप्त प्रारूप पर सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक से जारी), हज आवेदन पत्र की प्रति, सोलमन डिक्लेरेशन, पासपोर्ट डिक्लेरेशन,
दो रंगीन फोटो (सफेद बैकग्राउंड सहित), कैंसिल चेक/बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ की छायाप्रति—सभी पर स्वहस्ताक्षर कर 16 अक्टूबर तक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में जमा करना अनिवार्य है।
इस वेबसाइट से उपलब्ध सुविधाएँ हज अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और पे-इन-स्लिप हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की आधिकारिक वेबसाईट से आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य का कोई भी हज आवेदक प्रतीक्षा सूची में शेष नहीं रहा है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies