News

9/25/2025 8:10:32 PM

कलियर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का आयोजन-नगर पंचायत, पुलिसकर्मियों और सभासदों ने एक साथ चलाया स्वच्छता अभियान....

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शुक्रवार को एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से किया गया। इस अभियान में नगर पंचायत कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सभासद, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर मुख्य बाजार, दरगाह क्षेत्र और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।


कार्यक्रम का नेतृत्व ईओ कुलदीप सिंह चौहान एवं कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं बल्कि हमारी आदत और जिम्मेदारी बननी चाहिए। जब हर व्यक्ति अपने घर, गली और मोहल्ले को साफ रखेगा तभी हमारा शहर और देश स्वच्छ बन सकेगा।”नगर पंचायत अध्यक्ष पति सलीम प्रधान ने भी सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी की उन्होंने कहा कि “स्वच्छता सामुदायिक एकता का प्रतीक है। जब समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा।सभासदों और स्थानीय लोगों ने कूड़ा उठाकर और सफाई करके उदाहरण प्रस्तुत किया। बच्चों और युवाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत, “एक कदम स्वच्छता की ओर” और “गंदगी छोड़ो, सफाई जोड़ो” जैसे नारे लगाकर माहौल को जागरूकता से भर दिया।नगर पंचायत ईओ ने नागरिकों से अपील की कि वे नालियों में कूड़ा न फेंके, प्लास्टिक का प्रयोग कम करें और सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अभियान में शामिल लोगों ने संकल्प लिया कि वे हर रोज कम से कम एक घंटा अपने आसपास की सफाई करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।यह स्वच्छता अभियान पिरान कलियर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल साफ-सफाई के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि लोगों को एकजुट करके समाज में स्वच्छता के प्रति स्थायी चेतना भी पैदा करते हैं।कार्यक्रम के दौरान समस्त सभासदगण, नगर पंचायत कर्मचारी, स्थानीय समाजसेवी तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies