News

9/19/2025 3:58:11 PM

किसानों के लिए सरदर्द बने चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। किसानों के लिए सरदर्द बने चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जनरेटर का एल्टीनेटर सहित अन्य सामान बरामद किया है। 

थाना झबरेड़ा में भगतोवाली निवासी शाहिद अली ने अपने जनरेटर का एल्टीनेटर चोरी होने व छावनी मोहल्ला थाना झबरेड़ा निवासी संजीव सैनी द्वारा अपने खेत मे लगे टयूवैल के कमरे की दीवार तोड कर वहाँ से स्टाटर और इन्वटर की एक बैटरी EXIDE कंपनी की चोरी करने के संबंध में दी गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।किसानों की समस्या से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपियों की जल्द धरपकड़ के लिए दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने उपरोक्त दोनों मामलों का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को दबोचा तथा उनके कब्जे से चोरी के माल बरामद किया। पुलिस टीम में अंकुश पुत्र महेन्द्र हरिद्वार,आलोक पुत्र रुप सिंह निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर बताया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय शाह,उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जय सिंह राणा,कांस्टेबल देवेश, सुरेन्द्र और अनिल शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies