दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। बंद गंगनहर में एक अज्ञात शव पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को सूचना मिली कि नीले पुल के नजदीक से बंद पड़ी नहर में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया और शव की पहचान की कोशिश की। परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई जिसके बाद शव को रुड़की के सरकारी अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया। रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि दोपहर समय को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नीले पुल के नजदीक बंद पड़ी नहर में एक शव पड़ा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies