
दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक में लंगर की रसीदों में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद दरगाह प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनो सेवकों को निलंबित कर उनके वेतन पर रोक लगा दी है।
दरगाह के लेखाकार सद्दाम ने शिकायत में बताया था कि सेवक सलीम और इस्लाम को लंगर की रसीदें काटने और जमा राशि बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन 10 सितंबर को कैशबुक मिलान के दौरान करीब 30,300 रुपये की रसीद काटे जाने के बावजूद बैंक में मात्र 18,800 रुपये जमा होना पाया गया।
जांच में रसीदों पर ओवरराइटिंग भी उजागर हुई।लेखाकार की शिकायत पर दरगाह प्रबंधक रजिया ने मामले की जांच कर दोनों सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर निलंबित करते हुए वेतन पर रोक लगा दी।
प्रबंधक ने साफ कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।जायरीनों की नाराजगी दरगाह में आए जायरीनों ने इस घोटाले पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि लंगर दरगाह की शान और आस्था का प्रतीक है, ऐसे में इसमें गड़बड़ी करना जायरीन की भावनाओं से खिलवाड़ है। स्थानीय लोगों ने भी दरगाह प्रबंधन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सेवक इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies