News

9/18/2025 3:23:02 PM

ब्रेकिंग::रुड़की रामनगर कोर्ट से चार बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार-एक मुकदमे की वादिनि की करने आए थे हत्या....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने गोपनीय सूचना पर रामनगर कोर्ट रूडकी में की छापेमारी करती हुए चार बदमाशों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा और राउंड बरामद किए हैं। आरोपी हत्या मामले में दर्ज मुकदमें की शिकायतकर्ता को मारने आए थे। पुलिस की सक्रियता एवं सूझबूझ के चलते बड़ी वारदात टल गई। 


कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कुछ हथियारबंद संदिग्ध के वारदात के फिराक में होने के मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर कोतवाली गंगनहर एवं सीआईयू की संयुक्त पुलिस टीम ने रामनगर कोर्ट रूडकी परिसर में छापा मारते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से 03 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल .32 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 05 कारतूस 315 बोर किए। मौके से फरार हुए 02 संदिग्धों का पीछा करते हुये पुलिस टीम ने उनमें से एक को माधोपुर अण्डर पास से अवैध तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ लिया। 01 अन्य फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये संदिग्धों से गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि ये सभी थाना कनखल पर पँजीकृत मुकदमें की वादिनी की मारने आये थे। हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के चलते एक बडी घटना होने से बच गई जिसकी आमजन द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी है। पकड़े गए आरोपियो के नाम मनीकान्त शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी ग्राम फिटकरी मवाना थाना इंचौली जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष,हर्षदीप मलिक पुत्र राजकुमा निवासी राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष,राजकुमार पुत्र कालू राम सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 49 वर्ष और अनुज पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम झिझाडपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ उ0प्र0 बरामद उम्र 32 वर्ष बताए गए हैं। पुलिस टीम में सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट,अपर उपनिक्षक मनीष कवि, हैड कांस्टेबल अरविंद भाटी,कांस्टेबल रणवीर,कांस्टेबल मनमोहन कांस्टेबल नितिन शामिल रहे। वहीं सीआईयू रूडकी से हैड कांस्टेबल अश्विनी, चमन कांस्टेबल राहुल,महिपाल और कांस्टेबल अजय काला शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies