News

9/18/2025 1:49:40 PM

उर्स समाप्त होने के बाद कलियर में लगे गंदगी के ढेर-सफाई व्यवस्था ठप-लोगों में नाराजगी...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::



पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स/मेला सम्पन्न हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन मेला समाप्ति के बाद से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। जगह-जगह पसरी गंदगी, जमा कीचड़ और कूड़े के ढेर अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। गंदगी और नमी के कारण नगर में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो दरगाह प्रबंधन समिति और न ही नगर पंचायत प्रशासन ने अब तक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया है। इससे पूरे क्षेत्र में अस्वच्छ माहौल बना हुआ है। वहीं बाजारों में खुले में मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लोग मजबूरी में इन्हें खरीदते तो हैं, लेकिन संक्रमण का खतरा हर वक्त सिर पर मंडराता रहता है।अस्थाई बाजार और मुख्य मार्गों पर सफाई न होने से कीचड़ और बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है। बारिश के पानी के जमाव ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उर्स से पहले प्रशासन नियम-कायदे और सुरक्षा का हवाला देकर बड़े-बड़े दावे करता है। लेकिन उर्स के बाद सफाई और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नहीं दिखाई देता।लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत को तत्काल सफाई अभियान चलाना चाहिए और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना चाहिए, ताकि बीमारियों का प्रसार रोका जा सके। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी बाजार में बिक रहे खुले खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई करनी चाहिए। यदि जल्द ही स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया तो इलाके में महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है।दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या हर साल उर्स समाप्ति के बाद दोहराई जाती है, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उर्स/मेले के बाद स्थायी रूप से सफाई और अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की माग की है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies