News

9/17/2025 2:21:35 PM

पिल्ला गैंग का सरगना तमंचे के साथ गिरफ्तार-एलएलबी का छात्र है पकड़ा गया आरोपी...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। जगजीतपुर कनखल के इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत का माहोल बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिल्ला गैंग के सरगना है और L.L.B. का छात्र है। आरोपी के पास से तमंचा और बाइक बरामद किया है। आरोपी दून की पलटन बाजार कोतवाली से भी हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहा था। इसके साथ ही गैंग के दो अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की गई है। दोनों से पूछताछ जारी है। 

बीती कुछ व्यक्तियों द्वारा जगजीतपुर कनखल के इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत का माहोल बनाया गया जिसमे वादी मनोज कुमार पुत्र की शिकायत पर नामजद युवकों द्वारा वादी की दुकान के बाहर से वादी को जान से मारने की नियत से 02 फायर करने जिसमें वादी के बाल बाल बचने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम में सम्मिलित सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिये गये व टीम गठित की गई। टीम द्वारा पूछताछ की गई तो सामने आया कि उक्त घटना पिल्ला गैंग के सदस्यों द्वारा की गई है जिनका लीडर/ संरक्षक भानु गैंग के सदस्यों को संरक्षण देकर जगह-जगह अपराधिक घटनाएं करता/ करवाता है और अपने व गैंग के सदस्यों की न्यायालय में पैरवी कर जमानत करने का काम भी देखता है। गठित पुलिस टीम ने गैंग के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से होते हुए बैरागी कैंप को जाने वाले रास्ते पर नाजायज असलाह के साथ दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक देहरादून पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी जिससे कि विपक्षियों में भय का माहौल पैदा हो जाए। आरोपी के पास से 15 सितंबर 2025 को जगजीतपुर व कनखल क्षेत्र अंतर्गत की गई फायरिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान,उप निरीक्षक शुधान्शु कौशिक, कांस्टेबल सतेन्द्र सिह रावत,प्रलव चौहान और उमेद सिह शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies