दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात को तहरीर दी। इसके साथ ही बीते रोज डीएवी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में जांच की मांग भी कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात से की।
रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात कार्यालय पहुंचे झबरेड़ा विधायक एवं जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाति ने कहा कि इस समय जब पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है ऐसे में भाजपा के नेता धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने भाजपा की ओछी मानसिकता का परिचय देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर कारवाई होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि एक ओर देश की बेटियां दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है तो वहीं भाजपा के नेता उन्हें धर्म के नाम पर नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में कॉलेज के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए। पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की उन्होंने कहा कि बेटियों का अपमान करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौघरी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तौकीर, डॉ अताउर रहमान, मयंक, रजनीश, बाबू, नाशीर अहमद, सलमान, कबीर, सादिक, कमरे आलम, कार्तिक पवार, जोगिंदर सिंह, श्रीकांत, अमित कुर्साली, कुलदीप निराला, भास्कर गुप्ता, कुर्बान, नसीम अहमद, लुकमान, गुलशेर, अजय सिंह, दीपक, राकेश कुमार, संदीप, राव रिजवान आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies